https://drive.google.com/file/d/1WWvyaSZ5SjNbOIgb4BQaJ8BIwzM2oAIk/view?usp=drivesdk
Author Archives: DEEPAK KUMAR
For making Concrete Ratio of Cement,fine aggregate and Coarse aggregate
Concrete मुख्य रूप से सीमेंट (Cement), बालू (Fine Aggregat) तथा गिट्टी (Coarse Aggregate) को एक निश्चित अनुपात में पानी (Water) के साथ मिलाने से प्राप्त होता है।
Concrete का उपयोग Building से लेकर Road, Bridge, Water tank आदि ना जाने कितने ही जगहों पर होता है।
Concrete को उसकी क्षमता (Strength) के आधार विभिन्न Grade में बाँटा गया है जैसे की M10, M15, M20,….
आइए अब हम निर्धारित concrete बनाने के लिए आवश्यक सामग्री की मात्र पर विचार करते हैं।
इसके लिए हमे दो बातों की जानकारी होनी चाहिए
- हमें कितनी मात्रा में concrete बनाना है(Quantity)।
- किस Grade का concrte बनाना है।
उदहारण के मान लेते हैं की हमे 10 cu-m quantity के लिए M15 Grade concrete बनाना है।
10 cu-m wet concrete बनाने के लिए हमे 45-55% आयतन बढ़ा कर लेते हैं। क्योंकि जब बालू तथा सीमेंट को गिट्टी के साथ मिलाया जाता है तो बालू और गिट्टी का मिश्रण गिट्टी के बीच के गैप (छिद्रों) में भर जाता है जिसके फलस्वरूप कुल आयतन (net volume) में भरी कमी हो जाती है।
माना की हम 52% आयतन बढ़ा कर dry mix बनाते हैं।
अतः quantity of dry mix :
10+10×52% =15.2 cu-m
हमने M15 grade concrete का चयन किया है जिसमे
सीमेंट:बालू:गिट्टी = 1:2:4 होता है।
(1+2+4=7)
Concrete में सीमेंट की मात्रा:
1×15.2/7=2.17 cu-m
Concrete में बालू की मात्रा:
2×15.2/7=4.34 cu-m
Concrete में गिट्टी की मात्रा:
4×15.2/7=8.69 cu-m
Concrete बनाने में water की मात्रा भी important role निभाती है। पानी की मात्रा के बारे में आगे विचार करेंगे। फिलहाल हुमलोग ये सीखते हैं की quantity को अलग अलग unit में कैसे बदलते हैं।
हमें 2.17 cu-m सीमेंट की आवश्यकता है इसके लिए हमे कितनी पैकेट सीमेंट की जरुरत है?
1 cu-m सीमेंट का specific weight 1440 kg होता है।
इसलिए 2.17 cu-m के लिए 2.17×1440=3124.8 kg.
1 पैकेट में 50 kg सीमेंट आता है इसलिए 3124.8 kg के लिए,
3124.8/50=62.5 पैकेट सीमेंट की जरुरत होगी।
बालू तथा गिट्टी भी मार्केट में CFT या टेलर के हिसाब से मिलते हैं।
हम बालू तथा गिट्टी को cu-m से cu-ft में आसानी से बदल सकते हैं और साथ ही ये भी बता सकते हैं की कितने टेलर बालू या गिट्टी की जरूरत है।
उम्मीद करता हूँ ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आया होगा। यदि इसमें कोई त्रुटि रह गयी हो तो उसके लिए मुझे क्षमा करते हुए उस त्रुटि की ओर मेरा ध्यान केंद्रित करवाएं ताकि हम उसमे सुधार कर सकें।
For any quiry leave me Comment.
You must be logged in to post a comment.